अम्बेडकरनगर ! में पांच दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से 32 प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इस प्रतियोगिता से ओमान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
समारोह में अतिथि
प्रदेश के खेल मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि, एमएलसी हरिओम पाण्डेय और कटेहरी से भाजपा विधायक
धर्मराज निषाद के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

मंत्री का संबोधन
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि सरकार खेल को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के
खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के लोगों ने बहुत ही बढ़िया कार्य किया है।
एमएलसी का संबोधन
एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे जनपद में नेशनल प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें देश भर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता से नेशनल टीम चुनी जाएगी, जो विदेशों में जाकर परचम लहराएगी।
आयोजन समिति का संबोधन
आयोजन समिति के अध्यक्ष डीएम अम्बेडकरनगर अविनाश ने कहा कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से 32 टीमें यहां आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए चयनकर्ता भी आ रहे हैं, जो इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर नेशनल टीम का चयन करेंगे।
प्रतियोगिता के मैच
पहला मैच मणिपुर और लक्ष्य द्वीप के बीच खेला गया, जिसमें मणिपुर ने 15 और लक्ष्य द्वीप ने 04 गोल किए। मणिपुर ने यह मैच जीत लिया।
इसके अलावा तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला गया, जिसमें तेलंगाना ने 21 और जम्मू कश्मीर ने 16 गोल किए। तेलंगाना ने यह मैच 21-16 के अंतर से जीत लिया।




Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/zh-TC/register?ref=VDVEQ78S
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.