रूस के राष्ट्रपति पुतिन का अहम बयान: युद्धविराम की संभावना पर दिया बड़ा संकेत”
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम में उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ चल रही जंग थम सकती है और युद्धविराम के लिए चीन, ब्राज़ील और भारत मध्यस्थता कर सकते हैं.
पुतिन ने कहा, “हम अपने दोस्तों और सहयोगियों का सम्मान करते हैं जो मुझे लगता है कि पूरी ईमानदारी से चाहते हैं कि इस संघर्ष से जुड़ी सभी समस्याएं, सभी मुश्किलें सुलझें. सबसे पहले तो चीन, ब्राज़ील और भारत ऐसा चाहते हैं, मैं उनके साथ संपर्क में हूं और मुझे कोई शक नहीं कि इन देशों के नेता और हमारे बीच के भरोसेमंद और मज़बूत रिश्तों के नाते हमें लगता है कि हम उनकी मदद की सराहना करेंगे.”
हालांकि उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि यूक्रेन के साथ युद्धविराम को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन यूक्रेन पश्चिमी मुल्कों के बहकावे में आया और उसने युद्ध जारी रखा. पुतिन ने दावा किया, “वो चाहते हैं कि रूस रणनीतिक तौर पर हार जाए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा.”