Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

टांडा में पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ की जनसुनवाई जनता की शिकायतें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण अध्यक्ष बोलीं – हर शिकायत का होगा समय से समाधान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। मंगलवार 14 अक्टूबर 2025। नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने आज अपने कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें नगर क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जनसुनवाई के दौरान लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए भेजा गया

पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि—“जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए।”

जनसुनवाई में आए लोगों ने पालिका अध्यक्ष की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की। नागरिकों ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा जनसमस्याओं को तत्परता से सुना और समाधान के निर्देश दिए गए, जिससे लोगों में संतोष और भरोसा देखने को मिला।

पालिका प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाएगी ताकि नगर के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान कार्यालय स्तर पर ही किया जा सके।

नगर पालिका टांडा में अध्यक्ष शबाना नाज़ की जनसुनवाई लगभग एक दर्जन शिकायतें हुई दर्ज कराई गई मौके पर कई मामलों का किया गया निस्तारण, बाकी विभागों को भेजे गए नागरिकों ने “अध्यक्ष शबाना नाज़ के कार्यो की सराहना।

One thought on “टांडा में पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ की जनसुनवाई जनता की शिकायतें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण अध्यक्ष बोलीं – हर शिकायत का होगा समय से समाधान

  1. Alright, 98win10… gotta say, I was a little skeptical at first, but I was pleasantly surprised. The interface is clean and easy to use. I had a good experience overall. Give it a whirl at 98win10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!