नगर पालिका परिषद टांडा ने अवैध निर्माण पर लगाई रोक”कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! के टांडा नगर में नजूल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को नगरपालिका परिषद टांडा की टीम ने रोक दिया है। यह निर्माण दो भाइयों द्वारा कराया जा रहा था,
जिन्होंने सार्वजनिक कूंआ और सार्वजनिक नल को भी अपने कब्जे में ले लिया था। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर नगर पालिका परिषद टांडा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी शमशाद ज़ुबैर ने तत्काल कार्रवाई की और नोटिस जारी कर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया है।
बाताते चलूं अवैध कब्जाधारियों ने सार्वजनिक नजूल भूमि पर लगे टेलिफ़ोन के खम्भे के आगे दीवार बनाकर उस पर भी कब्जा कर लिया गया है। बीते दो तीन दिनों पूर्व से नजूल भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था।
मंगलवार को अतिक्रमणकारी भाईयों द्वारा नजूल भूमि पर लगे सार्वजनिक नल को उखड़वाकर उस पर कब्जा कर किया जाने लगा। तब मोहल्ले के दीपक कन्नौजिया, संदीप कन्नौजिया, राजू कन्नौजिया, अंकुर कुमार, रजत कुमार,
मोहित शर्मा, मनोज कुमार, बसंत लाल, धर्मराज कन्नौजिया, दलजीत कन्नौजिया, विशाल, नन्दलाल, व राम बचन, के सब्र का बांध टूट गया और नगर पालिका परिषद टांडा के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए नजूल भूमि पर
हो रहे कब्जे को रोकने की मांग की गई जिस पर नगर पालिका परिषद टांडा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी शमशाद ज़ुबैर के आदेश पर नजूल विभाग आर आई राकेश कुमार गौरव के साथ नगर पालिका टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर तत्काल कार्य रोकवा दिया गया। नगर पालिका परिषद टांडा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने
दोनों भाइयों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया है। नगर पालिका परिषद टांडा के प्रभारी शमशाद ज़ुबैर का कहना है कि निर्माण कार्य नजूल भूमि पर कराया जा रहा था उसे रोकवाते हुए नोटिस जारी किया गया है।