आधी रात्रि में मिट्टी ढोलाई का कारोबार धड़ल्ले से संचालित”फुल वाल्यूम में गाना बाजाते हुये”स्थानीय लोगों की नींद हराम कर रहे हैं टैक्टर चालक”सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व पोस्ट के अनुसार प्रकाशित खबर –
अंबेडकरनगर ! के टाण्डा में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि बीते सप्ताह मोहल्ला सकरावल में आधी रात को ट्रैक्टर ट्रालियों पर फुल वाल्यूम में गाना बाजाते हुए मिट्टी ढोलाई की जा रही थी जिसका वीडियो व पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। साथ ही इस पर ख़बरें भी प्रकाशित की गई थी।
जिस पर जनपद के तेज़-तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री कौस्तुभ ने संज्ञान लेते हुए रात में अवैध खनन व रात्रि में मिट्टी ढोलाई पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था । जिस पर कुछ ही दिन अमल करते हुये रोक लगाई गई थी ।
लेकिन यह कारोबार फिर से जारी हो गया बीती रात्रि में पुनः उसी स्थान पर धड़ल्ले से पूरी मिट्टी ढोलाई की गई जिसका पुनः सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट वायरल की गई है वही मिट्टी ढोलाई से स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है ।
पूरी रात्रि टैक्टर ट्रालियों व गाने बजाने का शोर शराबा रहा । बहरहाल एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध खनन पर तरह के नियम कानून बनाए हैं, जिसका तनिक भी पालन नही किया जा रहा है।
लेकिन जिम्मेदारानों द्वारा इसका पालन नहीं किराया जा रहा है। आधी रात को ट्रैक्टर ट्रालियों पर गाना बाजाते हुए मिट्टी ढोलाई से लोगों की नींदें हराम हो रही है। हालांकि
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने रात्रि में मिट्टी ढोलाई पर रोक लगाया था लेकिन इसका पालन नहीं कराया जा रहा है। आधी रात्रि को मोहल्ले की सकरी गलियों से ट्रैक्टर
ट्रालियों पर मिट्टी ढोलाई का कारोबार एक सप्ताह बाद फिर से शुरू कर दिया गया है। जबकि सकरावल पुलिस चौकी वहां से बहुत दूरी पर नही है।