रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 07.05.2025 को जनपद अम्बेडकरनगर में शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों का परीक्षण करना है।
एसपी अम्बेडकरनगर केशव कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से हम अपनी तैयारियों का मूल्यांकन करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।