रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 08 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार एवं
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण में गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। टीम ने लगातार अथक प्रयास कर जनपद के विभिन्न
थाना क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल बरामद किए। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में कुल 201 मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹35,55,000) सफलतापूर्वक रिकवर किए गए। बरामद मोबाइलों के मालिकों को सूचित कर उनके मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे।
बरामदकर्ता पुलिस टीम
प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक प्रभाकान्त तिवारी, मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव,आरक्षी अंकुर यादव, आरक्षी कुलदीप कुमार, जनपदवासियों ने पुलिस की इस सराहनीय उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया और टीम की मेहनत को धन्यवाद दिया।
मोबाइल रिकवरी सेल की बड़ी सफलता 201 मोबाइल बरामद, कीमत 35 लाख से अधिक



