ग्राम गनेशपुर फिदाईन में विधायक अपने समर्थकों संग पहुंचे – डॉ.भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने का लिया संकल्प
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 09 अक्टूबर 2025। टांडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राममूर्ति वर्मा ने आज ग्राम गनेशपुर फिदाईन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर
एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जहां पर सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।
विधायक अपने समर्थकों, पदाधिकारियों और क्षेत्रीय नेताओं के साथ पहुंचे, जहाँ पहुंचे और जहां उपस्थित जनसमूह ने “जय भीम – जय संविधान” के नारे लगाए गए जहां पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
बाबा साहब के सपनों और भारत निर्माण पर विधायक वर्मा का संकल्प कार्यक्रम के दौरान विधायक राममूर्ति वर्मा ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षों और योगदान को याद किया। उन्होंने कहा –
“डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का जो संविधानिक उपहार दिया, वह हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है। आज हम सबका कर्तव्य है कि उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में शिक्षा, समानता और भाईचारे को मजबूत करें।”
महिलाओं और युवाओं की रही खास भागीदारी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मंच से विधायक वर्मा ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।
ग्रामीणों ने डॉ. अंबेडकर के योगदान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें “शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो” के संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
समानता, शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर विधायक ने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब हर वर्ग को समान अवसर मिले। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बाबा साहब के विचारों को अपनाकर शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग दें।
कार्यक्रम का समापन जयभीम के नारों के साथ समापन के दौरान उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज में एकता, सद्भाव और समानता को बढ़ावा देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। ग्राम गनेशपुर फिदाईन में विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा “बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरित समाज ही सशक्त भारत का निर्माण करेगा।



