मिशन शक्ति फेज-5: महिलाओं और बच्चों को साइबर अपराध और आत्मसुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत अम्बेडकर नगर में महिलाओं और बच्चों को साइबर अपराध,आत्मसुरक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया
अम्बेडकर नगर ! मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं बालक बालिकाओं को चौपाल पुलिस की पाठशाला लगाकर साइबर अपराध व
महिला से संबंधित होने वाले अपराध के विषय में व उसकी सजा के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय (पश्चिमी) व अपर
पुलिस अधीक्षक श्याम देव (पूर्वी) के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपद के थानों पर पुलिस की पाठशाला चौपाल लगाकर महिलाओं बालिकाओं छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा
में जनपद की एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा सार्वजनिक स्थानों प्रमुख चौराहों कस्बों प्रमुख बाजारों मन्दिर शापिंग मॉल चाय स्टाल पान की दुकान, बीट क्षेत्र ग्राम पंचायत वार्ड मोहल्लों स्कूल कालेज आदि के आस-पास
गश्त चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को
चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में पुलिस की पाठशाला चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।
साथ ही मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना राजेसुल्तानपुर से उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा द्वारा प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर बर्जी में व थाना हँसवर से उपनिरीक्षक रोहित प्रभाकर, महिला आरक्षी अर्चना सिंह,