जनपद अंबेडकरनगर की छात्रा मधु विश्वकर्मा बनीं एक दिन की पुलिस अधीक्षक
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर ! 26 सितम्बर 2025। महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत अंबेडकरनगर की एक होनहार छात्रा को अनोखा अवसर मिला।
राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर की इंटरमीडिएट अंतिम वर्ष की छात्रा मधु विश्वकर्मा पुत्री राजीतराम विश्वकर्मा, निवासी कटरिया याकूबपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर) को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबेडकरनगर बनाया गया।
छात्रा मधु ने संभाला एसपी का कार्यभार
एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनीं छात्रा मधु विश्वकर्मा ने जनसुनवाई की अध्यक्षता की, फरियादियों से सीधे बातचीत की और उनके आवेदन लिए।
एसपी की कुर्सी पर बैठते हुए मधु ने कहा कि उनका विशेष फोकस महिला सुरक्षा, बालिकाओं की शिक्षा और अपराध नियंत्रण पर रहेगा। विद्यालय से आईं लगभग 25 छात्राओं और शिक्षिका ने इस प्रेरणादायक पहल में सहभागिता की।
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर का वक्तव्य
एसपी अंबेडकरनगर अभिजित आर. शंकर ने बताया कि “इस पहल का उद्देश्य बेटियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।”
उन्होंने उपस्थित छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान के अधिकारों के विषय में जागरूक किया। साथ ही मिशन शक्ति फेज-5.0 के केंद्र, उद्देश्य और उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी रहे शामिल
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्यामदेव
नोडल अधिकारी मिशन शक्ति 5.0), सीओ अंडर ट्रेनिंग, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी (प्रभारी मिशन शक्ति 5.0 सहित कई अधिकारी/कर्मचारी, आमजन और आवेदक मौजूद रहे।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “एक दिन का एसपी” बनने का यह अवसर न केवल मधु विश्वकर्मा के लिए गर्व का क्षण रहा, बल्कि अन्य बालिकाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना।



