रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत टांडा नगर क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा में आज शनिवार 04 अक्टूबर 2025 को अनूठी पहल की गई। विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा 10 की मेधावी छात्रा फलक़ वर्मा को एक दिन का प्रधानाचार्या बनाया।
कार्यक्रम के दौरान फलक़ वर्मा को सम्मानपूर्वक प्रधानाचार्या की कुर्सी पर बैठाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा -“अनुशासन चलाने और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। हम अपने गुरुओं से प्रेरणा लेकर जिम्मेदारी निभाएंगे और अपने भविष्य को निखारेंगे।”
माता-पिता हुए भावुक
अपनी बेटी को प्रधानाचार्या की कुर्सी पर बैठा देखकर छात्रा के माता-पिता चंद्रशेखर वर्मा और कमलेश वर्मा गर्व से भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में बेहद सराहनीय कदम है। इससे बेटियों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा।
विद्यालय प्रबंधन की सराहना
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र व प्रदेश सरकार की यह पहल छात्राओं में आत्मनिर्भरता, जागरूकता और कौशल विकास को बढ़ावा देती है। इस कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मरक्षा, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना मजबूत होगी।
उन्होंने आगे कहा कि जिस छात्रा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनने का अवसर दिया गया है, उसके जीवन में यह अनुभव हमेशा प्रेरणादायक रहेगा और अन्य छात्र-छात्राओं को भी मेहनत और जिम्मेदारी निभाने की सीख देगा।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक ज्योति प्रकाश जायसवाल, आचार्या अर्चना सिंह, अध्यापिका सचिता, शैवी विश्वकर्मा, आचार्य सर्वजीत तिवारी समेत विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
समाचार की खास बातें
मिशन शक्ति 5.0 के तहत अनूठी पहल
छात्राओं में आत्मनिर्भरता व नेतृत्व क्षमता का विकास, माता-पिता और विद्यालय प्रबंधन ने जताई प्रसन्नता।




Good. Ye sakaratmak Vichar ka prinam ha.