नारी शक्ति का गूंजता संदेश!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 21 सितंबर 2025। जनपद में आज महिला सशक्तिकरण का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के
अंतर्गत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के नेतृत्व में पुलिस लाइन से एक भव्य बाइक/स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतीक्षा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री हरेन्द्र कुमार, सहित वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
महिला आरक्षियों का जोश – रैली में महिला आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी दमदार मौजूदगी ने इस अभियान को एक नई ऊर्जा दी। रैली के दौरान मिशन शक्ति से संबंधित बैनर, नारे और पुलिस की पीआरवी गाड़ियां आकर्षण का केंद्र बनीं।
रैली का मार्ग
यह रैली अंबेडकरनगर पुलिस लाइन से निकलकर पटेल नगर तिराहे तक निकाली गई, जहां महिला सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
मिशन शक्ति का उद्देश्य
मिशन शक्ति-5.0 केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह नारी गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन है।” आज की ऐतिहासिक बाइक रैली ने मिशन शक्ति के संदेश को हर घर, हर गली और हर दिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।
प्रशासनिक सहभागिता
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय, क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार, क्षेत्राधिकारी सिटी नितीश कुमार तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही।



