रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद
अंबेडकरनगर ! दिनांक – 14 अक्टूबर 2025। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में आज जनपद भर में मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत
नारी सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
यह अभियान जनपद के प्रमुख शिक्षण संस्थानों – राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, कृषक महाविद्यालय रुद्रपुर बरियावन, सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय लारपुर सहित कई कॉलेजों में एक साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान टीम के सदस्यों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों – 1090 (वुमेन पावर लाइन), 102 (गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं हेतु एंबुलेंस सेवा),
181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 108 (एंबुलेंस सेवा), 112 (आपातकालीन पुलिस सेवा), 101 (अग्निशमन सेवा) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) – की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
छात्राओं को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव तथा गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर भी संवेदनशील बनाते हुए कहा गया कि किसी भी संदिग्ध या गलत गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित हेल्पलाइन पर दें, जिससे समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर टीम की सदस्य डॉ. तारा वर्मा, नीलम मिश्रा, एस.आई. रीना यादव, नीलम यादव, प्रधानाचार्य अनुपम उपाध्याय, मीरा वर्मा, शकुंतला देवी एवं रेनू पांडे ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर छात्राओं को मिशन शक्ति फेस 5.0 की जानकारी दी।
साथ ही, ;बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा विधवा पेंशन योजना जैसी योजनाओं के बारे में भी छात्राओं को बताया गया ताकि वे स्वयं के साथ समाज में भी इन योजनाओं के प्रति जागरूकता फैला सकें।
सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय लारपुर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं गोष्ठी में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला देवी (प्रधानाचार्य,
राजकीय हाई स्कूल कहरा सलेमपुर), डॉ. कविता श्रीवास्तव (प्राचार्य), श्रीमती मीनू (पुलिस विभाग) सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त किया।
कार्यक्रम ने छात्राओं मे आत्मविश्वास, जागरूकता और सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने का संदेश दिया और यह मिशन शक्ति अभियान की सफलता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत कई कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की दी गई विस्तृत जानकारी, गुड टच-बैड टच व साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र, छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग।



