

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा ट्विंकल झा के निर्देशन में पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में एक रंगारंग मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुलिस परिवार की महिलाओं और बेटियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने आकर्षक और रचनात्मक डिज़ाइन बनाकर सभी का मन मोह लिया। निर्णायकों ने रचनात्मकता, सौंदर्य और थीम के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे प्रतिभागियों का उत्साह और भी बढ़ गया।इस अवसर पर पुलिस परिवार के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पुलिस परिवारों में आपसी सहयोग और उत्साह का संचार भी करते हैं।