रिपोर्ट News10plus – एडिटर
अंबेडकरनगर ! जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें जनपद के समस्त राजकीय चिकित्सकों ने भाग लिया।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकारी डॉक्टर (एलोपैथिक) प्राइवेट प्रैक्टिस पर निर्बंधन नियमावली, 1983 के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। चिकित्सकों ने शपथ पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वे नियमावली का पालन कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नियमावली का उल्लंघन करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निजी प्रैक्टिस से संबंधित
शिकायतों की जांच के लिए गठित सतर्कता समिति की त्रैमासिक बैठक की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।