रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में आगामी त्योहारों होली व रमजान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर श्री अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने सभी धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ मिलकर आगामी त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान, उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर भी सावधानी बरतने की अपील की, ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।
इस बैठक में श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) महोदय श्री विशाल पाण्डेय, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।