अंबेडकर नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय समन्वय समिति, अनुश्रवण समिति एवं प्रवर्तन दल की गतिविधियों पर चर्चा करना था। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया
कि वे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वे वृहद स्तर पर धूम्रपान निषेध कार्यक्रम पर जागरूकता बढ़ाएं और विद्यालय के 100 गज की परिधि में तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद की ब्रिक्री स्थल चिन्हित कर रोक-थाम की कार्यवाही करें।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने ई-सिगरेट की बिक्री की जानकारी होने पर प्रवर्तन दल को सूचित करने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू रहित वातावरण बनाने और अनुपालन न करने वाले कर्मियों पर कोटपा अधिनियम-2003 के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बैठक के अंत में, जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को धूमपान न सेवन करने की सपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “हम धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे, हम अपने बच्चों एवं समाज को तम्बाकू से दूर रखेंगे एवं समाज को होने वाले क्षति से बचायेंगे। हम तम्बाकू कम्पनियों से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं लेंगे ना ही उन्हें सहयोग करेंगे।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.