अंबेडकरनगर ! 09 अक्टूबर 2025। टांडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राममूर्ति वर्मा ने आज ग्राम गनेशपुर फिदाईन में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुआ, इसके पश्चात विधायक राममूर्ति वर्मा ने कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम जी ने दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया – आज उनका संदेश हर वर्ग को समानता और आत्मसम्मान का मार्ग दिखाता है
कांशीराम नहीं एक विचार हैं, जो हर पीढ़ी को जगाता रहेगा!” गनेशपुर फिदाईन, टांडा, अंबेडकरनगर में मुख्य अतिथि: विधायक राममूर्ति वर्मा ने ग्रामवासियों के इस संकल्प का स्वागत करते हुए कहा कि कांशीराम जी की शिक्षाएं तभी सार्थक होंगी, जब हम उन्हें जीवन में अपनाएँगे और समाज के हर वर्ग तक सम्मान व अवसर पहुँचाएँगे।
साथ ही विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि कांशीराम जी का जीवन त्याग, संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने बताया कि कांशीराम जी का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब के रोपड़ ज़िले के खवासपुर गाँव में हुआ था।
एक साधारण परिवार में जन्म लेकर उन्होंने असाधारण सोच के साथ समाज में बदलाव की अलख जगाई। विधायक ने कहा कि सरकारी नौकरी के दौरान जब उन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को देखा, तो उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह समाजसेवा को समर्पित कर दिया।



