रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! मंज़रे हक निस्वॉ इंटर कॉलेज टांडा में मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या
श्रीमती लैलतुन्नेहार, प्रबंधक हाजी अशफाक अहमद, सेक्रेटरी हाजी शमीम अख्तर, कमेटी मिम्बर मौलाना अज़हर, जमाल अफ़ज़ल, सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
हाई स्कूल में अव्वल छात्राएं
हाई स्कूल में प्रथम स्थान पर रहीं उम्मेअम्मारा, पुत्री मोहम्मद अली ने 81.5% अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान पर रहीं बुशरा जैनब, पुत्री बदरूद्दीन ने 81% अंक प्राप्त किए, जबकि तृतीय स्थान पर रहीं सना नाज़, पुत्री नसीम अख्तर ने 81.6% अंक प्राप्त किए।
इण्टरमीडिएट में अव्वल छात्राएं
इण्टरमीडिएट में प्रथम स्थान पर रहीं सामिया अरशद, पुत्री मोहम्मद अरशद ने 76.6% अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान पर रहीं
उमरा खातून, पुत्री मोहम्मद रईस ने 74.2% अंक प्राप्त किए, जबकि तृतीय स्थान पर रहीं अर्शिया जैनब, पुत्री गयास अहमद ने 73% अंक प्राप्त किए।
सम्मान और शुभकामनाएं
इस अवसर पर सभी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट की और मेधावी छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं सम्मान किया गया।
स्कूल के प्रबंधक और अध्यापकों ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।