दरगाह सैय्यद मखदूम अशरफ जांहगीर सिमनानी में चादरपोशी की रस्म अदायगी!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की विश्व प्रसिद्ध दरगाह सैय्यद मखदूम अशरफ जांहगीर सिमनानी के 639वें उर्स पर मलंग सज्जादानशीन मोहम्मद आलम शाह ने खिरका़ धारण किया।
और मलंग आस्ताने से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस के साथ आस्ताने आलिया सैय्यद मखदूम अशरफ पर पहुंचकर चादरपोशी की रस्म की आदाएगी की। जहां पर देश में अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गईं।
मलंग के खिरका पोशी में आसपास सहित दूर दराज के मलंग फोकरों ने अपने अपने अंदाज में करतब दिखाए। दोपहर से ही नात और कौवाली का सिलसिला जारी रहा।शाम लगभग पांच बजे के बाद मलंग आस्ताने से जुलूस
निकल कर मलंग गेट से होता हुआ दरगाह सैय्यद मखदूम अशरफ जांहगीर सिमनानी के आस्ताने पर भारी पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था में पहुंचकर जहां पर दूर दराज और विभिन्न जनपदों व देश के कोने से पहुंचे जायरीनों का तांता लगा रहा।
मलंग जुलूस में मुख्य रूप से मौजूद रहे सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, अहमद खान, दबीर अहमद एडवोकेट, जुहैब खान, डॉक्टर अकरम शाह, गफूर शाह, निसार शाह, जमादार शाह, इरफान शाह गुड्डू,
कबीर शाह, सलाम शाह, नदीम शाह, सलीम शाह, जमील शाह, इश्तियाक शाह, चिराग शाह, अय्यूब शाह आदि शामिल रहे। मलंग जुलूस आस्ताने आलिया सैय्यद मखदूम अशरफ जांहगीर सिमनानी की दरगाह से वापस मलंग आस्ताने पर समाप्त हुआ।



