रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर दिनांक – 02.सितम्बर 2025
थाना मालीपुर पुलिस टीम ने प्रभावी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 186/2025 धारा 137(2)/65(2)/352/351(3) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं क्षेत्राधिकारी जलालपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मालीपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की।
मामला वादी की 10 वर्षीय नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने, विरोध करने पर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: राजमन उर्फ राजमणि पुत्र रामआसरे निवासी: ग्राम रसूलपुर बाकरगंज थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र: करीब 26 वर्ष
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक: 02.09.2025, समय: प्रातः 6:10 बजे
स्थान: रसूलपुर बाकरगंज मोड़, गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: स्वतंत्र कुमार मौर्या, थानाध्यक्ष मालीपुर, कांस्टेबल राघवेन्द्र चाहर, थाना मालीपुर, कांस्टेबल अजय चौधरी, थाना मालीपुर
अपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 186/2025
धारा 137(2)/65(2)/352/351(3) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना मालीपुर, जनपद अम्बेडकरनगर गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत से संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।



