रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर जनपद की तहसील टांडा में होली मिलन कार्यक्रम में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर दयाल जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस समारोह में महामूर्खाधिराज, महामूर्ख और महाघाघ का चयन किया गया। महामूर्खाधिराज नगर के व्यापारी प्रदीप गुप्ता शंकर को चुना गया, जबकि महामूर्ख कृष्ण कुमार सोनी और महाघाघ घिसियावन मौर्य को चुना गया।
इन सभी का परंपरागत ढंग से स्वागत हुआ और लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इसी कड़ी में सामाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
शाह आलम, विक्रम अग्रहरि, श्यामबाबू और अजय प्रताप श्रीवास्तव ने नृत्य-संगीत, गीत, गजल और फगुआ गीत प्रस्तुत किए। गायकों ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। अंत में रसीली उपाधियों से विभूषित गुदगुदी
पत्रिका का विमोचन महामूर्खाधिराज, महामूर्ख और महाघाघ के नेतृत्व में नगर के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। संचालन कर रहे अनिरुद्ध अग्रवाल ने नगरवासियों को होली की बधाई के साथ चुटकुले सुनाकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
गंगा-जमुनी परंपरा को निभाते हुए मुस्लिम समुदाय के अजीजुर्रहमान ने पान का स्टाल लगाकर होली मिलन समारोह में आए लोगों को निरूशुल्क पान खिलाने की परंपरा को निभाया।