रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेकर नगर में महाकुंभ 2025 प्रयागराज के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत
जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, सेमरी महरुआ, यादव नगर फैजाबाद रोड सहित
जनपद के विभिन्न प्रवेश मार्गों/प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया और ड्यूटी/रुट डायवर्जन में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों और पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनपद के विभिन्न तहसीलों में श्रद्धालुओं के ठहरने,
भोजन और जलपान के लिए बनाए गए विभिन्न अस्थाई रैन बसेरों का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील भीटी में लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार तहसील टांडा में लगभग 2000 श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। तहसील अकबरपुर में स्थित विभिन्न विद्यालयों में लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न मार्गों से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को निरंतर लंच पैकेट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पुलिस बल नियमित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करा रहा है।
आवश्यकतानुसार मार्गों का रूट परिवर्तन किया गया है और प्रमुख चौराहों और रूट परिवर्तन वाले स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को रूट डायवर्जन की निरंतर जानकारी प्रदान की जा रही है।




Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?