विद्युत उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने किया तत्काल कार्रवाई
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर के टाण्डा नगरक्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. ने तत्काल कार्रवाई की।
मोहल्ला सकरावल पूरब, निकट मस्जिद आयशा के पास विद्युत उपभोक्ताओं की केबिलें जमीन पर गिर गई थीं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना
होने का अंदेशा था। इस सूचना को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को दिया गया, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई की और खंबा एवं एबीसी केबिल लगवा दिया गया।
इस दौरान आम उपभोक्ताओं ने टांडा एसडीओ महोदय श्री आनंद मौर्या जी, जेई श्री अशोक कुमार जी, जेई श्री विकास नाविक जी, टीजीटू श्री विवेक यादव जी के द्वारा करवाए गए तत्काल कार्य की बेहद प्रसन्नता व्यक्त की है।