अम्बेडकरनगर में लोकायुक्त जांच, निलंबित कानूनगो लेखपाल, आय से अधिक संपत्ति का आरोप
(News10plus.cm – एडिटर रिपोर्ट..)
अम्बेडकरनगर ! के जलालपुर तहसील से निलंबित किए गए कानूनगो मायाराम और लेखपाल ओमकार निषाद के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी है।
दोनों कर्मचारियों को पत्र भेजकर 22 नवंबर तक पूरा विवरण तलब किया गया है। यह कार्रवाई हरिलाल की शिकायत के आधार पर की गई है, जिन्होंने अपने पिता की संपत्ति के वरासत में अनियमितता का आरोप लगाया था।
मामले की जांच में राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जलालपुर तहसील से निलंबित किए गए कानूनगो मायाराम और लेखपाल ओमकार निषाद के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी है।
दोनों कर्मचारियों को पत्र भेजकर 22 नवंबर तक पूरा विवरण तलब किया गया है। यह कार्रवाई हरिलाल की शिकायत के आधार पर की गई है, जिन्होंने अपने पिता की संपत्ति के वरासत में अनियमितता का आरोप लगाया था।
कानूनगो मायाराम व लेखपाल ओमकार निषाद को निलंबित कर दिया गया। अब इन्हीं दोनोंं कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत हुई । लोकआयुक्त कार्यालय के सचिव राजेश कुमार ने कानूनगो व लेखपाल को पत्र भेजकर कहा है।
कि अपनी आय व्यय का समुचित गणना चार्ट तथा परिवार के सभी सदस्योंं की पिछले पांच वर्ष की आईटीआर की शपथपत्र युक्त कॉपी लोकायुक्त को 22 नवंबर तक उपलब्ध करा दी जाए। मामले की जांच में राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है ।