खबर का असर – अम्बेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सिकंद्राबाद में बीती रात्रि लगभग 10: 30 बजें के आसपास मोहम्मद हामिद पुत्र स्व: जलालुद्दीन के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से
भीषण आग लग गई थी जिसमें घर में रखा हुआ शादी के जहेज़ का सामना व गृहस्थी सहित सोना चांदी रूपये पैसा सब कुछ जलकर हुआ स्वाहा! सूचना पर तत्काल पहुंचे बिजली विभाग के सीनियर लाइनमैन पप्पू ने विद्युत आपूर्ति बंद करवाया
और फायर सर्विस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया हालांकि आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक घर में रखा जहेज़ व गृहस्थी का सामना रूपया पैसा सोना चांदी सब कुछ जलकर हुआ राख हो चुका उक्त प्रकरण के संबंध में News10plusडाट कॉम
पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबर का हुआ असर स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर हल्का लेखपाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर सामाजिक संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी के साथ घर की गहनता से जांच पड़ताल किया
और अपनी रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को सौपी है। जहां हम आपको बता दें पीड़ित मोहम्मद हामिद अंसारी एक मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है ऐसी परिस्थिति में उनके घर शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से
घर में रखा शादी के जहेज़ का सामना एवं घर की गृहस्थी आग में जलाकर राख हो गई पीड़ित का कहना है ऐसी परिस्थिति में जीविका चलाना मुश्किल है घर गृहस्थी और शादी विवाह का सामना जुटा पाना बहुत दूर की बात है। उन्होंने जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग किया है।




Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.