Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

अंबेडकरनगर से बड़ा ऐलान: नेक्स्ट – जीईएन जीएसटी रिफार्म 2.0 से मिलेगा जनता को महंगाई से राहत, व्यापार को बढ़ावा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 22 सितम्बर 2025 |केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना Next–GEN GST Reform 2.0 का शुभारंभ आज से हो गया। इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने सर्किट हाउस में और जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर आम जनता व व्यापारियों को इन सुधारों की जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लालकिले से देशवासियों को जो “दीवाली का तोहफ़ा” देने की घोषणा की थी, वह अब जमीन पर उतर चुका है। GST सुधारों का उद्देश्य है – कर प्रणाली को सरल बनाना, महंगाई कम करना और व्यापार को गति देना।
GST REFORM 2.0 की प्रमुख घोषणाएँ
कर ढाँचा सरल हुआ: अब केवल 3 मुख्य दरें — 5%, 18% और लग्ज़री व तंबाकू उत्पादों पर 40%। बीमा और स्वास्थ्य सेवाएँ: जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा पर अब पूरी तरह GST समाप्त।
आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएँ:

दूध, पनीर और भारतीय ब्रेड पर अब कोई GST नहीं। छोटी कारें, टीवी, एसी, सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर कर 28% से घटकर 18%। हरित ऊर्जा सोलर व अक्षय ऊर्जा उपकरणों पर कर 12% से घटाकर 5%। चिकित्सा क्षेत्र: 33 जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर व दुर्लभ रोगों की महत्त्वपूर्ण दवाओं पर GST अब शून्य।

किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था:
ट्रैक्टर, हार्वेस्टर व कम्पोस्टर पर कर 12% से घटाकर 5%। उर्वरक इनपुट पर कर 18% से घटाकर 5%। हस्तशिल्प व कुटीर उद्योग: संगमरमर, चमड़ा और हस्तशिल्प उत्पादों पर कर 12% से घटाकर 5%।

अंबेडकरनगर का हथकरघा उद्योग – धागे की खरीद पर कर अब 12% की जगह 5%, जिससे व्यापारियों को सीधा लाभ। शिक्षा जगत: स्टेशनरी वस्तुओं पर GST पूरी तरह हटा दिया गया।

निर्यात: छोटे व्यापारियों के लिए अब कोई रिफ़ंड सीमा नहीं। रेडीमेड गारमेंट व फुटवियर: 1000 रुपये से अधिक पर लगने वाला 12% GST अब 2500 रुपये तक 5%। होटल उद्योग: 7500 रुपये प्रतिदिन तक के रूम रेंट पर कर अब 18% से घटाकर सिर्फ 5%।

जिलाधिकारी की अपील
प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि GST सुधारों का लाभ जनता को सीधे मिलेगा और रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएँ सस्ती होंगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने savingswithgst.in पोर्टल लॉन्च किया है, जहाँ लोग यह देख सकते हैं कि किस उत्पाद पर कर दर कितनी कम हुई है।

साथ ही उन्होंने अपील की कि लोग पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर हरित ऊर्जा को बढ़ावा दें और सस्ती बिजली का लाभ उठाएँ।

संक्षेप में लाभार्थी वर्ग
आम जनता – महंगाई में राहत, विद्यार्थी – स्टेशनरी अब जीरो टॉलरेंस किसान – कृषि लागत में कमी, व्यापारी/उद्योग – कम लागत, निर्यात में बढ़त, होटल व पर्यटन – सस्ती सेवाएँ, हथकरघा व कुटीर उद्योग – व्यापार में नई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!