पुराने आपराधिक इतिहास वाले आरोपी, बरामद हुआ सीपीयू-मॉनिटर समेत पूरा सेट
रिपोर्ट News10plus एडिटर
अंबेडकरनगर ! रविवार 14 सितम्बर 2025। जिले के थाना कोतवाली टांडा पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से दो सीपीयू, दो मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस और कनेक्शन केबल बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी चोरी के उपकरण बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी
आकाश पुत्र लक्ष्मी प्रसाद, निवासी सकरावल पूरब, हरिजन बस्ती, थाना टांडा, उम्र 20 वर्ष। अमन पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी सकरावल पूरब, रहमत बाग, थाना टांडा, उम्र 21 वर्ष।
मोहम्मद शाहिल पुत्र मोहम्मद शमीम, निवासी बाबू बरिया सकरावल, थाना टांडा, उम्र 19 वर्ष। मोहम्मद तौसीफ पुत्र मोहम्मद तौफीक, निवासी नैपुरा, सकरावल पूरब, थाना टांडा, उम्र 26 वर्ष।
बरामदगी
01 काला सीपीयू (HCL कंपनी) 01 काला सीपीयू (INTEX कंपनी) 01 मॉनिटर (Samsung कंपनी, मॉडल B1930N) 01 मॉनिट (Acer कंपनी,
मॉडल H163HQ) 02 की-बोर्ड (काले रंग के) 02 माउस काले रंग के 06 कंप्यूटर कनेक्शन केबल सभी उपकरणों को पुलिस ने सील-मोहरबंद कर मालखाने में जमा कर दिया है।
गिरफ्तारी का घटनाक्रम
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी टांडा के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशीके निर्देशन में उपनिरीक्षक राम प्रकाश सिंह मय टीम ने चक मकदूमपुर हाईवे खड़ंजा मार्ग से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। समय: 14 सितम्बर 2025, करीब 2:45 बजे।
आपराधिक इतिहास – आकाश – पहले भी कई धाराओं में मुकदमे दर्ज। अमन – चोरी से जुड़े मामलों में संलिप्त। शाहिल – थाना इब्राहिमपुर व कोतवाली टांडा में कई केस दर्ज। तौसीफ – शातिर अपराधी, जिसके ऊपर गोवध, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और हत्या (302) जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक राम प्रकाश सिंह,
कांस्टेबल राहुल सरोज, हेड कांस्टेबल अनवर अली, हेड कांस्टेबल मुन्ना सिंह, कांस्टेबल मुकेश यादव, कांस्टेबल महेंद्र यादव थाना कोतवाली टांडा, जनपद अंबेडकरनगर।
निष्कर्ष
टांडा पुलिस ने चोरी के उपकरण के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों की भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।



