अम्बेडकरनगर में जुआ खेलने वाले 11 अभियुक्तों कोतवाली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टीएन पीजी कॉलेज की बाउंड्री से जुआ खेलने वाले 11 व्यक्तियों को पुलिस ने किया”गिरफ्तार जुऑ खेलने का आरोप
अम्बेडकरनगर में पुलिस ने जुआ खेलने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने टीएन पीजी कॉलेज के बाउंड्री से 52 ताश के पत्ते और 6550 रुपये नकद बरामद किए। अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली टाण्डा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नंदन सोनी, दीपक कन्नौजिया, प्रदीप कुमार,फोटोग्राफर कुमार नीनी बिन्दे, हर्ष गुप्ता, राकेश कुमार, कृष्णा कन्नौजिया, रवि मोदनवाल, संजीव कुमार, ज्ञान प्रकाश और रवि कन्नौजिया शामिल हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार और अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।
बताते चलूं पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन में एवं क्षेत्र अम्बेडकरनगर के निर्देशन में एवं एम वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव मय हमराह कांस्टेबल सुमित चौधरी, कांस्टेबल चमन सिंह,
कांस्टेबल विकास कुशवाहा, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल गोविन्द कन्नौजिया, कांस्टेबल रजनीकान्त वर्मा व द्वितीय मोबाइल के उपनिरीक्षक प्रभात कुमार मय हमराह कांस्टेबल सुनील मौर्य, कांस्टेबल पिंटू कुमार, कांस्टेबल अजित प्रजापति 1. नंदन सोनी पुत्र रामजीत सोनी निवासी हनुमानगढ़ी मोहल्ला
हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा जिला अम्बेडकरन नगर उम्र करीब 26 वर्ष, 2. दीपक कन्नौजिया पुत्र रूपचन्द कन्नौजिया निवासी हनुमानगढ़ी मोहल्ला हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकरनगर नगर उम्र करीब 22 वर्ष, 3. प्रदीप कुमार पुत्र पतिराम निवासी रामपुर कला थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर
उम्र करीब 33 वर्ष, 4. फोटोग्राफर कुमार नीनी बिन्दे पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कला थाना कोतवाली टांडा जिला अम्बेडकर नगर आयु करीब 28 वर्ष, 5. हर्ष गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी हनुमानगढ़ी मोहल्ला हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 18 वर्ष, 6. राकेश कुमार पुत्र स्व:
रामकुन्जल निवासी हनुमानगढ़ी मोहल्ला हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अ०नगर उम्र करीब 58 वर्ष, 7. कृष्णा कन्नौजिया पुत्र राजन कन्नौजिया निवासी हनुमानगढ़ी मोहल्ला हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 24 वर्ष, 8. रवि मोदनवाल पुत्र छेदीलाल निवासी मोहल्ला मीरानपुरा थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर
उम्र करीब 29 वर्ष, 9. संजीव कुमार पुत्र राधेश्याम कन्नौजिया निवासी नेहरूनगर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 24 वर्ष, 10. ज्ञान प्रकाश पुत्र नन्दलाल निवासी मोहल्ला नेहरूनगर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 30 वर्ष, 11. रवि कन्नौजिया पुत्र स्व:
विमल कुमार निवासी नेहरूनगर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 20 वर्ष टीएन पीजी कालेज के बाउण्ड्री से आज दिनांक 01- 11 – 2024 को समय 03.15 बजे जुआ खेलते हुए 52 अदद ताश के पत्ते व 4770 रूपया नगद फड़ व 1780 रूपया जामा तलाशी (कुल 6550 रूपये) के साथ
गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संंख्या -1 मुकदमा अपराध संख्या 354/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने बावत बताया गया !
जुआ खेलते समय पकड़े गये अभियुक्तों के पास से बरामदग किया गया कुल 52 अदद ताश के पत्ते व 4770 रूपया नगद फड़ व 1780 रूपया जामा तलाशी कुल 6550 रूपये बरामद हुआ गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम –
वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, कांस्टेबल सुमित चौधरी, कांस्टेबल चमन सिंह, कांस्टेबल विकास कुशवाहा, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल गोविन्द कन्नौजिया, कांस्टेबल रजनीकान्त वर्मा कांस्टेबल सुनील मौर्य, कांस्टेबल पिंटू कुमार, कांस्टेबल अजीत प्रजापति थाना कोतवाली टाण्डा शामिल रहे।