Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Auto Single Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

अम्बेडकर नगर की नगर पालिका परिषद टाण्डा की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष का महत्वपूर्ण निर्णय हाऊस कर बढ़ोतरी व कूड़ा कलेक्शन टैक्स के प्रस्ताव को अध्यक्ष ने किया स्थगित!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर की ए श्रेणी की नगर पालिका परिषद टाण्डा की बोर्ड बैठक आज सोमवार 27 जनवरी 2025 को नगर पालिका के मदनी हॉल में अपरान्ह 02:00 बजे हुई।

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से कुछ प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:

 हाऊस टैक्स कर बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर नियमावली-2024 के नियम-7 (2) के अन्तर्गत संदेय कर की दरों का निर्धारण किये जाने पर विचार।

कूड़ा कलेक्शन टैक्स

निकाय क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट को नियन्त्रित करने हेतु उपनियम / नियमावली/शास्ति की दरें निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में।

दुकानों का किराया वसूली

पालिका की दुकानों से रूका हुआ किराया वसूली के सम्बन्ध मे बोर्ड द्वारा पूर्व में गठित समिति द्वारा दिये गये सुझाव/आख्या पर विचार के सम्बन्ध में।
 

टैक्सी स्टैंड शुल्क

नगर पालिका परिषद, टाण्डा क्षेत्र में लागू प्राइवेट वाहन स्टैण्ड शुल्क नियमावली 2021 पर चर्चा। इन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद, नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने कहा कि हाऊस टैक्स कर बढ़ोतरी और कूड़ा कलेक्शन टैक्स के प्रस्ताव पर

कुछ सभासदों ने अपना परला झाड़ते हुये सिर्फ उन्हें निर्णय लेने के लिए छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभासदों को चाहिए था कि ईओ और अध्यक्ष दोनों को कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत करना चाहिए था जिसमें नगर क्षेत्र की जनता के हित के लिये था।

लेकिन 25 सभासदों में लगभग दर्जन भर सभासदों सिर्फ अधिशाषी अधिकारी को नई कमेटी गठित करने के लिये अधिकृत किया है। बतादे इस बैठक में कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, जिनमें दुकानदारों से बकाया किराया वसूली को

2024 तक पुराने दर पर वसूल किये जाने पर सहमति जताई गई। और इस पर पूर्व मे गठित की गई कमेटी के फैसले को स्वीकार किया जाए अलावा,नगर पालिका की दुकानों के किराया वसूली

और पुनः दुकानदारों को नगर पालिका की दुकान आवंटित किये जाने के लिए पांच सदस्यीय नई कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए सिर्फ अधिशाषी अधिकारी को अधिकृत किया।

है जबकि ईओ और अध्यक्ष दोनों को करना चाहिए था। जिसमें नगरक्षेत्र की जनता का हित था उसी तरह टैक्सी स्टैंड ठेकेदार द्वारा प्राईवेट लोडिंग वाहनो से अधिक टैक्स में संशोधन व अन्य सम्बंधित समस्याओ पर भी कमेटी गठित करने चर्चा की गई।

जिसके लिए भी ईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई। बहरहाल लोगों में चर्चा बनी रही की टैक्स कर बढ़ोतरी पर अथवा कूड़ा कलेक्शन टैक्स प्रस्ताव पर सभासदों द्वारा सिर्फ अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया है।

जिसकी वजह से अध्यक्ष ने विचार विमर्श के लिए अग्रिम बोर्ड बैठक पर चर्चा करने के लिये इन दोनों प्रस्तावों को स्थगित कर दिया है जिसमें जनता पर अतरिक्त बोझ पड़ने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!