अंबेडकरनगर। जमीयत उलमा अंबेडकरनगर के ज़िला अध्यक्ष मौलाना एहतेशामुलहक और जनरल सेक्रेटरी मौलाना फासीहुज्जमा, ज़िला उपाध्यक्ष मुफ्ती अफ़ज़ाल, एवं
समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, तथा तब्लीगी जमात के ज़िला अध्यक्ष मौलाना किफ़ायतुल्लाह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर से एक शिष्टाचार मुलाक़ात की।
बैठक में तब्लीगी जमात से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि सभी मसलों का समाधान न्यायपूर्ण ढंग से किया जाएगा। और प्रशासन सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान करेगा।
मुलाक़ात के बाद जमीयत उलमा और तब्लीगी जमात के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक के आश्वासन से संतुष्ट नज़र आए। सभी प्रतिनिधियों ने एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया।



