रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा नगरक्षेत्र में नैपुरा और सकरावल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त था हर घर जल नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही थी।
जिसकी वजह से मार्ग मे काफी गढ्ढा और उबड़-खाबड़ हो गया था जिससे लोगों को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे थे कई बार तो टेम्पो, साइकिल और मोटरसाइकिल भी पलट जाता था,जिससे लोग गिर कर चोटहिल हो रहे थे।
जिसकी लगातार लोग की मांग के बाद जलनिगम के एई विवेक पांडेय ने संज्ञान लेते हुए फिलहाल जब तक पाइपलाइन का कार्य पूरा नही हो जाता तब तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का जलनिगम के जेई तनवीर अहमद,
और ठेकेदार संदीप को निर्देशित करते हुए मार्ग को नगर पालिका परिषद टांडा के आरआई/प्रभारी सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौरव की निगरानी फिलहाल ठीक करवाया दिया गया है जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े
बतादे उक्त कार्य नगर पालिका परिषद, टांडा के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जलनिगम एई विवेक पांडेय के आदेश पर नगर पालिका
आरआई राकेश कुमार गौरव के नेतृत्व में मार्ग के गड्ढों को पाटवा कर समतल किए जाने का कार्य शुरू किया गया है। बतादे यह फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जलनिगम के द्वारा जब तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी रहेगा तब तक मार्ग का नौव निर्माण कार्य नही कराया जा सकता क्योंकि जरुरत पड़ने पर दोबारा मार्ग को खोदना पड़ सकता है।
इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने बताया जलनिगम द्वारा पाइपलाइन का कार्य पूरा होने के उपरांत नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन की तरफ से टाण्डा नगरक्षेत्र के लगभग-लगभग सभी क्षतिग्रस्त मार्गो का टेंडर पास है।
जिसको जलनिगम का कार्य पूरा होने के बाद तत्काल प्रभाव से मार्ग निर्माण कराने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा साथ ही चेयरमैन शबाना नाज़ ने नगरक्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील किया है।
वही इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रवासियों सहित सामाजिक संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने उच्चाधिकारियों का आभार प्रकट किया है।