जमीन हड़पने की साजिश पर जलालपुर पुलिस सख्त, CO बोले – नहीं बचेगा कोई दोषी!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। जनपद के थाना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की जमीन को कथित रूप से धोखाधड़ी से
बैनामा कराए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में वादी अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय गामा प्रसाद द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को कोतवाली जलालपुर में लिखित तहरीर दी गई थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी जलालपुर ने स्वयं जांच की प्रगति की निगरानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि,
“वादी द्वारा लगाए गए आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है। यदि धोखाधड़ी के साक्ष्य पाए जाते हैं, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार, वादी का आरोप है कि कुछ व्यक्तियों ने कूटरचना कर उनकी पैतृक संपत्ति का बैनामा अपने नाम करा लिया। इस संबंध में पुलिस ने दस्तावेज़ी साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और राजस्व अभिलेखों की जांच भी की जा रही है।
सीओ जलालपुर अनूप कुमार सिंह की बाइट में यह स्पष्ट किया गया कि “मामला संवेदनशील है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा रही है।”
फिलहाल पुलिस टीम ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी।



