

अलाकत्ल डण्डा और मोबाइल फोन बरामद आरोपियों को न्यायालय को भेज दिया गया!
अम्बेडकरनगर ! 12 अगस्त 2025। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना जहाँगीरगंज पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डण्डा और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्यामदेव एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर श्री प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में की गई।
घटना का विवरण
11 अगस्त 2025 को वादिनी सुशीला देवी पत्नी रवीन्द्र कन्नौजिया, निवासी चहोडा शाहपुर, थाना आलापुर ने थाना जहाँगीरगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विपक्षीगण ने उनके पुत्र आनन्द कन्नौजिया (उम्र 27 वर्ष) को लाठी-डण्डों से पीटकर हत्या कर दी। मामले में मुकदमा मुकदमा अपराध संख्या-215/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
सन्तलाल कन्नौजिया उर्फ गब्बा पुत्र स्व. रामकुमार कन्नौजिया उम्र 46 वर्ष, पुष्पा देवी पत्नी सन्तलाल कन्नौजिया (उम्र 42 वर्ष) अंजली पुत्री सन्तलाल कन्नौजिया (उम्र 19 वर्ष) सभी निवासी ग्राम मगनपुर महिमापुर, थाना जहाँगीरगंज, जनपद अम्बेडकरनगर)
बरामदगी
अभियुक्त सन्तलाल के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अदद डण्डा, अभियुक्ता अंजली के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन गिरफ्तारी का स्थान, रामकोला रोड, बिड़हर बाजार के निकट — मुखबिर खास की सूचना पर पतारसी व सुरागरसी करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह
उपनिरीक्षक थीरेन्द्र कुमार आजाद,
कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल साकेत यादव,
महिला कांस्टेबल पूनम यादव,
महिला कांस्टेबल कामिनी वर्मा, थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
5gevcu