राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर चला विशेष अभियान
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर। दिनांक – 07 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” के अंतर्गत, जनपद अंबेडकरनगर साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा आज अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का विशेष आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लगातार जागरूकता संदेशों का प्रसारण कराया, जिनमें ऑनलाइन ठगी से बचाव, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, एवं सतर्क इंटरनेट उपयोग जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।
साइबर थाना टीम ने रेलवे प्रशासन को औपचारिक रूप से अनुरोध किया कि इन संदेशों को नियमित रूप से प्रसारित किया जाए, ताकि यात्रियों को हर समय जागरूकता मिलती रहे।
कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को बताया गया कि वे ट्रेन टिकट या ऑनलाइन आरक्षण करते समय असुरक्षित वेबसाइटों या संदिग्ध लिंक से बचें, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि की सूचना तुरंत हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय साइबर थाने को दें।
यह जन-जागरूकता अभियान साइबर अपराधों की रोकथाम और नागरिकों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
जनपद अंबेडकरनगर पुलिस की अपील है कि सभी नागरिक सजग रहें, सतर्क रहें और “सुरक्षित डिजिटल भारत” के निर्माण में अपना सहयोग दें।
साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान।रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम से साइबर सुरक्षा संदेशों का प्रसारण। यात्रियों को ऑनलाइन ठगी से बचाव और डिजिटल सुरक्षा की जानकारी।1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने की अपील।



