अम्बेडकरनगर ! दिनांक 06 सितम्बर 2025! को जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सांगापुर
(भगवानपुर), जमुनीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव में एक मासूम बालक की हत्या: कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। मौके की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे और तफ्तीश का जायजा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने मीडिया से बातचीत में कहा- “बालक की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।”
“प्रकरण में वैज्ञानिक तरीक़े से जाँच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। “पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं, जो हर पहलू पर जांच कर रही हैं। “अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। अभियुक्त की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। मामले की छानबीन हेतु विशेष टीम सक्रिय।
माहौल और पुलिस की अपील
घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा रखने की अपील की।
सारांश
अम्बेडकरनगर के सांगापुर गांव में मासूम की हत्या से मचा हड़कंप। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, घटनास्थल पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी।
अभियुक्त की तलाश में कई टीम गठित, वैज्ञानिक तरीक़े से जांच जारी। दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी – पुलिस।



