

अम्बेडकरनगर ! 10 अगस्त 2025 — उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए स्वदेशी नस्ल की गायों के संरक्षण, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार
सृजन के उद्देश्य से चार नई योजनाओं की शुरुआत की है। इन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को अनुदान, पुरस्कार और बैंक ऋण की सुविधा दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 रात्रि 12:00 बजे तक है, जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल https://nandbabadugdhmission.up.gov.in पर आवेदन करना होगा।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि ये योजनाएं पशुपालन विभाग और नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के अंतर्गत चलाई जा रही हैं। उन्होंने पात्र पशुपालकों से समय पर आवेदन करने की अपील की है।
चार प्रमुख योजनाएं नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
लक्ष्य: 2 लाभार्थी लागत: ₹62.5 लाख (50% यानी ₹31.25 लाख अनुदान) शर्तें: 0.5 एकड़ भूमि शेड निर्माण हेतु, 1.5 एकड़ भूमि चारा उत्पादन हेतु
पशु: 25 स्वदेशी नस्ल (साहीवाल, गिर, हरियाणा, थारपारकर, गंगातीरी) की गाय, प्रदेश के बाहर से खरीदनी होगी। मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना लक्ष्य:
8 लाभार्थी लागत: ₹23.6 लाख (50% अनुदान)
शर्तें: 0.2 एकड़ भूमि शेड हेतु, 0.80 एकड़ भूमि चारा हेतु
पशु: 10 स्वदेशी नस्ल की गाय, प्रदेश के बाहर से खरीदनी होगी।
माननीय मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना
लक्ष्य: 28 (14 पुरुष, 14 महिला) सुविधा: प्रति गाय 40% (अधिकतम ₹80,000) अनुदान पशु: 2 स्वदेशी नस्ल की गाय, अधिकतम कीमत ₹1 लाख प्रति गाय शर्तें: बीमा और चारा काटने की मशीन अनिवार्य।
माननीय मुख्यमंत्री प्रगतिशील प्रोत्साहन योजना
लक्ष्य: 27 लाभार्थी सुविधा: 8–12 लीटर दूध/दिन पर ₹10,000 और 12–15 लीटर पर ₹15,000 पुरस्कार शर्तें: गाय अधिकतम 45 दिन के अंदर
बच्चा दी हुई हो, बीमा अनिवार्य। पशुपालकों के लिए बीमा सुविधा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी पशुपालक अपने पशुओं का बीमा अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सालय से करा सकते हैं। एक पशुपालक अधिकतम 5 पशुओं का बीमा करा सकता है।