

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। विकास खंड टांडा के ग्राम पंचायत आलमपुर शेखपुर में लंबे समय से ग्रामीण जलभराव और पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे थे।ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए यहां बड़े नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन टांडा ब्लॉक प्रमुख सुरजीत वर्मा ने अपने कर कमलों से किया।
नाला निर्माण होने से अब गांव में जलभराव और पानी निकासी की समस्या से स्थायी समाधान की उम्मीद है। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे राहत की बड़ी पहल बताया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे— समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी जिलाअध्यक्ष मुशीर आलम अंसारी, ग्राम प्रधान राज पटेल सहित बड़ी संख्या में
ग्रामवासी इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुरजीत वर्मा ने कहा, “ग्राम पंचायत में काफी समय से पानी निकासी की समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों को जलभराव से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नाले के निर्माण से जल्द ही इस समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।”