रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! 21 अप्रैल 2025 आज का दिन महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए ऐतिहासिक था।
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने महाविद्यालय में आधुनिक मशीनों के उद्घाटन के साथ-साथ दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री को लेकर आने का वादा किया।
आधुनिक मशीनों का उद्घाटन
मंत्रा ने सबसे पहले नए वाटर कूलर का लोकार्पण किया, उसके बाद इमरजेंसी वार्ड के पास ही नवनिर्मित आईसीयू का उद्घाटन किया।
डॉक्टर राना प्रताप नोडल निश्चेतना विभाग और डॉक्टर राकेश सहायक आचार्य निश्चेतना विभाग ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
इसके बाद मंत्री का काफिला अस्थि रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर की तरफ बढ़ चला, जहां पर उनका स्वागत डॉक्टर विवेक
श्रीवास्तव सहायक आचार्य अस्थि रोग ने किया। ओटी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंत्री ने ओटी में स्थित नवीन सी-आर्म मशीन का पूजन और उद्घाटन किया।
डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन के द्वारा हड्डी का ऑपरेशन छोटे चीरे के द्वारा सटीकता से किया जा सकेगा। मंत्री जी ने ओटी में स्थापित नवीन डैगर मशीन एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन का भी उद्घाटन किया।
सर्जरी ओटी में सी-आर्म मशीन का उद्घाटन
सर्जरी ओटी में स्थापित सी-आर्म मशीन का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे गुर्दे की पथरी आदि के
ऑपरेशन में सुविधा होगी। डॉक्टर राजेश यादव विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग ने मशीन की विशेषताओं के बारे में बताया।
दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री की उपस्थिति का वादा
मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वह दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आएंगे। उन्होंने डॉक्टरों को डॉक्टर होने की गरिमा बनाए रखने की नसीहत भी दी।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमित पटेल विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर उमेश वर्मा विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया।