PET परीक्षा फर्जीवाड़ा बेनकाब – दो गिरफ्तार, 50 हजार में तय हुआ था सौदा, नकल माफिया पर शिकंजा – अकबरपुर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी और दलाल दबोचे, PET-2025 में धांधली नाकाम, पुलिस ने किया मास्टरमाइंड गिरफ्तार
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! 08 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)
हरेन्द्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अकबरपुर पुलिस ने PET परीक्षा-2025 में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
मामला
07 सितम्बर को आयोजित PET परीक्षा-2025 के द्वितीय पाली (15:00 से 17:00 बजे) में रमाबाई महिला महाविद्यालय, अकबरपुर के
परीक्षा कक्ष R-2 में बायोमैट्रिक जांच में गड़बड़ी पकड़ी गई। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि असली अभ्यर्थी शैलेन्द्र सिंह यादव की जगह दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था।
पुलिस ने मौके पर फर्जी परीक्षार्थी अरुण कुमार यादव पुत्र जगदम्बा प्रसाद, निवासी बूढापुर कुतुब अली ईशापुर, थाना दीदारगंज, जनपद आज़मगढ़ को गिरफ्तार किया।
अरुण ने स्वीकार किया कि वह शैलेन्द्र सिंह यादव की जगह परीक्षा दे रहा था और इसके बदले 50 हजार रुपये पर सौदा हुआ था। उसे 27 हजार रुपये अग्रिम ऑनलाइन मिले थे और बाकी रिज़ल्ट आने पर देने की बात तय थी।
मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
पूरे खेल में दलाल की भूमिका निभाने वाला सुरेन्द्र यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर को 08 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर जाफरगंज चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग
दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है: मुकदमा अपराध संख्या -685/25 धारा 319(2)/338/336(3)/340(2)/318(4)/61(2) BNS व 13(2) सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024
गिरफ्तार अभियुक्त
अरुण कुमार यादव, पुत्र जगदम्बा प्रसाद, निवासी जनपद आज़मगढ़, सुरेन्द्र यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, निवासी जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी विवरण
स्थान: जाफरगंज चौराहा दिनांक: 08.09.2025 समय: 11:20 बजे
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम श्रीनिवास पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर, निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक इसहाक खां,
कांस्टेबल सोनू यादव, कांस्टेबल नसीम, कांस्टेबल राहुल,
अकबरपुर पुलिस की इस कार्रवाई से प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता बनाए रखने में बड़ी सफलता मिली है।



