अम्बेडकरनगर ! जनपद की सभी तहसीलों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ टांडा तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस मे मुख्य रूप से मौजूद रहे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी टाण्डा/प्रभारी नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी,
तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लाक वीडियो, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीयों की उपस्थिति में जन शिकायतों की सुनवाई की गयी।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की
संतुष्टि के प्रति अधिकारीगण पूरी संवेदनशीलता के साथ आवश्यकतानुसार मौके का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जमीन सम्बंधित प्रकरण को गम्भीरता से पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम बनाकर दोनो पक्षों का बयान लेते हुए
नियमानुसार निस्तारित किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों को प्रत्येक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरणों को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये!
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील टांडा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष
अकबरपुर में 67 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया तथा शेष 62 शिकायती प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को साैंपते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
अन्य तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
इसी प्रकार तहसील आलापुर, भीटी, अकबरपुर और जलालपुर में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और उनका निस्तारण किया गया।