अधीक्षण अभियंता अम्बेडकर नगर के निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने एवं लाइन लॉस कम करने हेतु चलाया गया बृहद चेकिंग अभियान
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई साथ ही अधीक्षण अभियंता अम्बेडकर नगर के निर्देश पर विद्युत
चोरी रोकने एवं लाइन लॉस कम करने हेतु एक बृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्युत चोरी करते हुए पाये गए 12 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
विद्युत चोरी के मामले में अवर अभियंता ई0 संजय यादव ने क्षेत्र के अवर अभियंता ने विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनमें परशुराम यादव फूलपुर, रामबचन चौरशिया,
प्रेमचंद यादव बरैयामाफी, सूर्यप्रकाश सिंह, गौतम कुमार हरिजन, वैभव सिंह, विदुर सिंह, विकास सिंह साबुकपुर, सुनील प्रजापति, राजदेव प्रजापति जल्लापुर, घनश्याम चौरशिया, फूलचंद यादव भगवानपुर एकडल्ला शामिल हैं।
अवर अभियंता ने क्षेत्र के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से यह अपील किया कि वैध विद्युत का कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें व समय से हर माह अपना
बिजली का बिल जमा करें ताकि किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही आप सब पर न होने पाए व बिजली कि सप्लाई भी सभी को सुचारू रूप से मिलती रहे।
उपखण्ड अधिकारी ई0 वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा जिससे कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मिल सके, फीडर का लाइन लॉस कम हो व सम्भावित विद्युत दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
अधिशासी अभियंता टाण्डा ई0 मोहित कुमार ने टाण्डा क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से यह अपील किया की विभाग का घाटा निरंतर बढ़ता जा रहा है,
इसलिये सभी लोग अनावश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग करने से बचें, वैध संयोजन लेकर ही बिजली का उपयोग करें एवं हर माह समय से अपने बिजली बिल का भुगतान करें।



