रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर टाण्डा के मुबारकपुर में कल दिनांक 05 फरवरी प्रात: 10 बजें से 15 बजें तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना प्राप्त है!
बतादे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि० के अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा अम्बेडकरनगर द्वारा जारी सूचना में बताया गया है।
कि दिनांक 04.02.2025 को 33 के0वी0 लाइन मुबारकपुर एवं उपकेन्द्र पर स्थापित 10 एम०वी०ए० परिवर्तक के अनुरक्षण के कारण
समय 10.00 बजे से 15.00 बजे तक मुबारकपुर उपकेन्द्र से विद्युत आपूर्ति किये जाने वाले क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में अधिशाषी अभियन्ता ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।