आर्य कन्या इंटर कॉलेज में नारी शक्ति महिला,स्वालंबन नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : टाण्डा स्वच्छ भारत मिशन शक्ति अभियान 2024 के अंतर्गत आज बुधवार दिनाक 08.10.2024 को नगर पालिका परिषद टांडा चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ व अधिषाशी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर –
स्वच्छ सार्थी क्लब मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा और स्वयम सहायता समूह की महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान स्वालंबन,नारी सुरक्षा नारी सम्मान सहित अपने आसपास साफ-सफाई,स्वच्छ वातावरण के लिये गीला कूड़ा,सूखा कूड़ा,निस्तारण आदि के संबंध में जागरूक किया गया।
जिसमे विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं व-छात्राओ तथा महिलाओं सहित सम्भ्रांत नागरिको के की मौजूदगी रही जिसके उपरांत टाण्डा नगरक्षेत्र के मोहल्ला सिकंद्राबाद में स्थित कांशीराम आवासीय परिसर में भी नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने महिलाओं तथा बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के सहत जागरूक किया गया।
साथ ही आपने आसपास स्वच्छ वातावरण साफ-सफाई गीला तथा सूखा कूड़े का निस्तारण किस तरह से किया जायेगा उसके संबंध मे बताया गया। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर पालिका टाण्डा आर आई राकेश कुमार गौरव, प्रभारी सफाई निरीक्षक हीरदाया नंद यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एस बी एम ) मोहम्मद हुसैन,मोहम्मद अहमद,मोहम्मद सुहेल,
मोहम्मद रब्बानी सफाई नायक एव सफाई कर्मचारीयों की मौजूदगी में स्वच्छ सार्थी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वही नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ नगर पालिका के सम्बंधित जिम्मेदार को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई के साथ –
नाली नालों पर विषेश ध्यान देते हुये सभाई अभियान जारी रखा जाये नाली तथा नालो के चोक होने से नालियों का पानी मार्ग के ऊपर से बहने व मार्ग पर इकट्ठा कूड़ा समय से हटाया जाना चाहिये साथ ही उन्होंने कहा इस तरह की समस्या पर शिकायत मिलने पर सम्बंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।