अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिले के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारियों एवं विद्युत विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को संपूर्ण जनपद में नियमित निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में प्रदेश तेजी से वन ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ अग्रसर है और जनपद अंबेडकरनगर में
औद्योगिक एवं व्यापार क्षेत्र में भी तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है इसके दृष्टिगत भी बेहतर एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।