News10plus पर रिपोर्ट मोहम्मद अकरम
आजमगढ़ ! जनपद की तहसील निजामाबाद अंतर्गत ग्रामसभा पंचायत शिवली में निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रागढ़ पुनरनिरीक्षण अभियान–2025
एवं वर्ष 2003 के एसआईआर (SIR) फार्म भरवाने और समय से जमा कराने में ग्राम पंचायत शिवली के युवा ग्राम प्रधान सैय्यद अबरार रज़ा फैज़ी तथा समाजसेवी मोहम्मद अकरम ने अहम और सराहनीय भूमिका निभाई है।
ग्राम पंचायत शिवली के युवा ग्राम प्रधान सैय्यद अबरार रज़ा फैज़ी, समाजसेवी मोहम्मद अकरम एवं उनकी पूरी टीम ने अपना निजी काम-धंधा छोड़कर ग्रामवासियों के हित में
जिस निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया, यह वास्तव में प्रशंसनीय है। आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो ग्रामीणों के लिए इतना बड़ा योगदान देते हैं, लेकिन शिवली ग्राम पंचायत में यह कर दिखाया गया।
इस अभियान के तहत टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया, एसआईआर फार्म भरवाने में सहयोग किया और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। ग्रामीणों ने भी इस कार्य की खुलकर सराहना की।
News10plus एडिटर से विशेष बातचीत में ग्राम प्रधान सैय्यद अबरार रज़ा फैज़ी और समाजसेवी मोहम्मद अकरम ने कहा कि “यह तो अभी शुरुआत है। यदि आने वाले समय में ग्रामवासियों ने एक बार फिर हमें सेवा का अवसर दिया, तो ग्राम पंचायत शिवली को एक आदर्श एवं स्मार्ट ग्रामसभा के रूप में विकसित किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में पात्र ग्रामवासियों को सरकार की हर योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाएगा, ग्राम पंचायत में कोई भी जनहित का कार्य लंबित नहीं रहने दिया जाएगा, साफ-सफाई, नाली,
खड़ंजा, सड़क, जल निकासी जैसे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, और ग्राम पंचायत की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई नजर आएगी। जिसके साथ उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा,
“आपका यह भाई, माता-पिता का बेटा और बहनों का भाई, ग्रामवासियों के लिए बहुत कुछ करने का सपना दिल में संजोए हुए है। इंशाल्लाह, समय आने पर अपने कर्तव्यों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे।”
ग्राम पंचायत शिवली में इस सक्रियता और जनसेवा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया और लोग इसे एक सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं।



