स्वर्गीय मोहम्मद अयाज़ उर्फ गुल्लू मेमोरियल के तत्वाधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद – अम्बेडकरनगर ! टांडा नगरक्षेत्र में स्थित तलवापार हक्कानी शाह बाबा के निकट एक नवनिर्मित मैरेज हॉल में मेधावी
छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सोशल मीडिया ग्रुप टीम के नेतृत्व में स्वर्गीय मोहम्मद अयाज़ उर्फ गुल्लू मेमोरियल की याद में किया गया था। मुख्य अतिथि और विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टांडा विधानसभा विधायक राममूर्ति वर्मा और नगर पालिका परिषद टांडा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ उपस्थित रहीं। उन्होंने मेधावी छात्रों को शील्ड और प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके हौसलों को बढ़ाया। शिक्षा का महत्व
कार्यक्रम में अराफात कामिल ने डाइस से शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें ज्ञान, कौशल और समझ प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार होते हैं। सम्मान और पुरस्कार
कार्यक्रम में जिन छात्रों को सम्मानित किया गया, उनमें से कुछ छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए उनके पिता को शील्ड और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।नगर पालिका परिषद टांडा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ को भी सोशल मीडिया ग्रुप टीम की तरफ से प्रथम नागरिक अवार्ड के तौर पर शील्ड और प्रशस्तिपत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में डॉक्टर तारिक़ मंजूर, डॉक्टर इस्तियाक अहमद अंसारी, हाजी अशफाक अहमद अंसारी और अराफात कामिल उर्फ शोबी सहित सोशल मीडिया ग्रुप टीम के समस्त गणमान्य उपस्थित रहे।