रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन ने टांडा नगर के जुड़वां कस्बा मुबारकपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड संख्या -5 मुबारकपुर उत्तरी में नाली के ऊपर बने सीढ़ी व चबूतरे को ध्वस्त किया
गया।
यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी के निर्देश पर की गई। मौके पर अतिक्रमण प्रभारी अधीक्षक शमशाद ज़ुबैर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद टाण्डा की पूरी टीम मौजूद रही। अवैध रूप से बनाए गए सीढ़ी-चबूतरे को तोड़कर नाली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी
आशीष कुमार चौहान, जलकल अभियंता मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहैल परवेज अहमद सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी दल, मौके पर मौजूद रहा।
अतिक्रमणकर्ता के नाम
शंकर पुत्र देवी प्रसाद शाम जी सोनी पुत्र बाबू लाल
इन दोनों के द्वारा नाली पर अवैध निर्माण किया गया था, जिसे प्रशासन ने तत्काल ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन का सख्त संदेश
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में नालियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्ज़ा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
आकर्षक शीर्षक :
“मुबारकपुर वार्ड-5 में चला प्रशासन का बुलडोज़र, नाली पर बने अवैध चबूतरे ध्वस्त –अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई”



