रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : जनपद के थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।
जिनके विरूद्ध थाना इब्राहिमपुर में अपहरण का मुकदमा पंजीकृत था जिस मामले में अभियुक्त वांछित थे। जहां हम आपको बतादे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में
चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम ने आज दिनांक 20.03.2025 को ग्राम धर्मूपुर मोड़ के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम जसकरन पुत्र रामभोर और दीपक कुमार पुत्र जसकरन हैं। इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना इब्राहिमपुर में मामला दर्ज किया गया था,
जिसमें उन पर नाबालिग लड़की और लड़के को बहला-फुसलाकर अपने घर प्रतापगढ़ ले जाने का आरोप था। पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.