Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

1500वें जश्न-ए-विलादत-ए-मुहम्मद ﷺ पर GNRF की इंसानी खिदमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

200 शैय्या मातृ शिशु अस्पताल एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा समेत कई अस्पतालों में मरीजों को बांटे गए फल और तोहफ़े

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ की 1500वीं जश्न-ए-विलादत के मुबारक मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के शोबा GNRF –ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन – की ओर से टांडा में स्थित 200 शैय्या मातृ शिशु अस्पताल – समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा सरकारी अस्पताल समेत कई प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों के बीच फल वितरण का विशेष कार्यक्रम

आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ़ मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाना था बल्कि समाज में मोहब्बत, इंसानियत और भाईचारे का पैग़ाम देना भी रहा।प्यारे आका ﷺ की विलादत की खुशी में आयोजित इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट निगरान मौलाना अहमद शकील मदनी, जीएनआरएफ  डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नूरुल हसन, टांडा जीएनआरएफ

मैनेजर कामरान सर समेत कई जिम्मेदार शख्सियतें मौजूद रहीं। सभी ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों और ज़रूरतमंदों में फल और तोहफ़े बांटकर मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ का इज़हार किया।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे सीएचसी टांडा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय कुमार राय, सर्जन डॉ. रंजीत वर्मा, डॉ. निसार साहब, डॉ. सईद अख्तर समेत कई डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने भी फल वितरण में सहयोग किया और जीएनआरएफ  की इस पहल की सराहना की।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही टांडा में जीएनआरएफ के ज़ेरे-एहतमाम अब तक का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हुआ था, जिसमें 80 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की थी।

जीएनआरएफ  लगातार मुल्क की तरक़्क़ी और खुशहाली के लिए इंसानी भलाई के ऐसे कार्य करता आ रहा है और आशिक़ान-ए-रसूल ﷺ पूरे भारत में इसी जज़्बे के साथ ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ (मानव सेवा) का सिलसिला जारी रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!